झारखंड की चार सीटों के प्रभारी बने मंत्री तोखन साहू, पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
भाजपा हाईकमान ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें झारखंड के लातेहार और चतरा जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जहां वे दोनों जिलों के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रणनीति तैयार करेंगे
लातेहार जिले में दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं—लातेहार (विधानसभा क्षेत्र संख्या 74) और चंदवा (विधानसभा क्षेत्र संख्या 73)। लातेहार सीट पर जेएमएम का कब्जा है, जबकि चंदवा सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं। वहीं, चतरा जिले में भी दो विधानसभा क्षेत्र हैं—चतरा (विधानसभा क्षेत्र संख्या 27) और सिमरिया (विधानसभा क्षेत्र संख्या 26)। चतरा सीट पर राजद का दबदबा है, जबकि सिमरिया सीट पर भाजपा के विधायक हैं।
तोखन साहू 30 अगस्त को रांची में भाजपा कार्यालय में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे, जहां वे इन दोनों जिलों और चार विधानसभा क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में वे अपनी रणनीति तय करेंगे ताकि भाजपा को इन क्षेत्रों में जीत दिलाई जा सके। साहू के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती इन चार सीटों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करना है।