बस्तर के सरकारी स्कूलों में अब रोबोटिक्स और AI की पढ़ाई, नक्सलगढ़ के बच्चों का होगा कौशल विकास
रायपुर – छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों के सरकारी स्कूलों में अब रोबोटिक्स साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कराई जाएगी. विष्णुदेव साय सरकार ने इसकी पहल की है. बस्तर के करीब 800 सरकारी स्कूलों का चयन इसके लिए किया गया है. मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से राज्य सरकार इन स्कूलों में इस तरह की पढ़ाई पूरी कराएगी. सरकार ने पूरे राज्य में सरकारी स्कूलों में कौशल शिक्षा को एकीकृत करने के लिए तीन साल की साझेदारी की है.
नई शिक्षा नीति के तहत शुरू होगी कवायद: इस कवायद को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू करने पर सहमति बनी है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा रुपरेखा एनसीएफ 2023 के तहत यह कोर्स शुरू होगा. इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जरूरी कौशल ज्ञान से लैस करना है.
नियाद नेल्लनार योजना के तहत होगा विकास: शिक्षा में कौशल विकास को नियद नेल्लनार योजना के तहत शुरू करने का ऐलान हुआ है. नियद नेल्लनार का अर्थ होता है आपका अच्छा गांव. इस योजना के तहत शिक्षा के अलावा अन्य विकास कार्यों को बस्तर में पूरा करने पर फोकस किया जा रहा है. इस योजना के तहत 17 विभागों की योजनाओं को 28 सामुदायिक सुविधाओं के तहत पहुंच प्रदान किया जा रहा है. जिससे बस्तर के लाभार्थियों को फायदा होगा.