बलौदाबाजार हिंसा मामला : 3 सितंबर तक बढ़ाई गई देवेंद्र यादव की रिमांड
दुर्ग। बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 3 सितंबर तक बढ़ा दी है, जिससे उन्हें 7 दिन और जेल में रहना होगा।
देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को भिलाई पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किया था। उनकी पेशी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई, जिसमें कोर्ट ने उनकी रिमांड बढ़ाने का फैसला किया। इससे पहले 17 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उनकी 3 दिन की रिमांड दी थी, जिसे 20 अगस्त से 7 दिन के लिए बढ़ाया गया था।