विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने भिलाई पहुंची पुलिस, मौके पर जुटी समर्थकों की भीड़
भिलाई। बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय में आगजनी मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने भिलाई पहुंची…इसकी जानकारी के बाद उनके समर्थकों की मौके पर भीड़ जुट गई…इस समय बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव के घर के बाहर इंतजार कर रही है. फिलहाल देवेंद्र यादव अपने घर पर ही है…
बता दें कि 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ किया था। वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया था।
इसी मामले को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को तीन बार नोटिस भी जारी किया गया है…इसके बाद भी विधायक को नोटिस भेजा गया.. जिस पर उन्होंने परेशान करने का आरोप लगाया था…