नेत्र हॉस्पिटल के साथ- साथ माना सिविल अस्पताल यथावत एवं 100 बिस्तर सेटअप के रूप में किया जाए विकसित – स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
रायपुर – बीते दिनों समाचार पत्र में छपा था कि माना सिविल अस्पताल को रीजनल आई इन्स्टीट्यूट बनाने के बाद नए सिविल अस्पताल के रूप में नया रायपुर के ग्राम राखी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट कर विकसित किया जाएगा। इसको लेकर माना कैम्प के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व में आज शुक्रवार स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौप कर निवेदन किया ।
दरअसल सिविल हॉस्पिटल माना कैंप में संचालित है उसे यथावत रखा जाए एवं 100 बिस्तर सम्पूर्ण सेटअप के रूप में विकसित किया जाए ताकि माना कैंप के साथ साथ आस पास के गांव के लोगो को भी सरलता से सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि नेत्र हॉस्पिटल के साथ- साथ सिविल अस्पताल को भी यथावत रखा जाए एवं उसे 100 बिस्तर सेटअप के रूप में विकसित किया जाए। वही स्थानीय लोगो ने स्वास्थ्य मंत्री और रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोतीलाल साहू को ह्रदय से धन्यवाद एवं अभिनंदन व्यक्त किया।