डिप्टी सीएम शर्मा का ऐलान: 1200 से अधिक शहीद जवानों के बनाए जाएंगे स्मारक, इन परिवारों को मिलेगी सरकारी नौकरी,
रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा स्वतंत्रता दिवस से बस्तर दौरे पर थे। आज शनिवार को शर्मा वापस लौट आए है। बस्तर से आते ही उन्होंने अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए कई बड़ी घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के 1200 से ज्यादा शहीदों के स्मारक बनाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बशहीद जवानों के परिवारों से सरकारी नौकरी और स्कूलों में बच्चों के प्रवेश में आरक्षण की बात हुई.. इस विषय पर राज्य सरकार से चर्चा की जाएगी. इसके अलावा हर महीने के दूसरे बुधवार को IG ऑफिस में जाकर शहीदों के परिजन अपनी बात रख सकते हैं.इसी के साथ उन्होंने नक्सल प्रभावित गांवों को लेकर कहा कि पालनार और पूवर्ती में नक्सलियों को गांव वालों ने टाटा बाय-बाय कर दिया है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में शहीद हुए जवानों को लेकर बड़ी घोषणा की और अन्य बड़े मुददों पर चर्चा भी की है।