December 23, 2024

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते गृह विभाग ने शुरू की बैठक की तैयारियां

0
17_04_2024-amit_shah_on_naxal

छत्‍तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय दौरा होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि तिथि अभी तय नही हुई है। 23 और 24 अगस्त को उनका दौरा होने की उम्मीद है। एक-दो दिनों में गृह मंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ सकता है। Union Home Minister Amit Shah बताया जा रहा है कि गृह मंत्री विशेष रुप से नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे। नक्सल हिंसा पर नियंत्रण की स्थिति के साथ प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसे देखते हुए पुलिस और गृह विभाग के साथ ही अन्य विभागों में भी बैठक की तैयारी शुरू हो गई है। पिछली बैठक में गृह मंत्री शाह ने राज्य पुलिस और प्रदेश में तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही विभिन्न विभागों को लक्ष्य देकर गए थे। इसमें नए सुरक्षा कैंप खोलने के साथ ही सड़कों का निर्माण आदि शामिल था। बताते चलें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री ने प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त कराने का दावा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed