पत्रकारों के वाहन में गांजा रखने के मामले में टीआई अजय सोनकर सस्पेंड
रायपुर। कोंटा में पत्रकारों के वाहन में गांजा रखने के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस विभाग ने टीआई अजय सोनकर को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि यह कार्रवाई पत्रकारों की शिकायत के आधार पर की गई है। मामले की जांच के बाद सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कानून सबके लिए बराबर है, अजय सोनकर के खिलाफ एफआईआर हुई है और न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा रहा है।
बता दें कि बस्तर के चार पत्रकारों के खिलाफ आंध्रप्रदेश में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि कोंटा टीआई अजय सोनकर साजिश में शामिल थे। उसने आंध्र पुलिस के साथ मिलकर पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखवाया और गिरफ्तार करा दिया। प्रदेशभर में पत्रकारों के विरोध के बाद प्रशासन ने तत्काल टीआई को लाइन अटैच कर दिया था। आज कार्वाई करते हुए अजय सोनकर को सस्पेंड कर जेल भेजा जा रहा है।
बता दें कि दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के 4 पत्रकार बप्पी राय, धर्मेन्द्र सिंह, मनीष सिंह और निशु त्रिवेदी कोंटा क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन की रिपोर्टिंग के लिए कोंटा पहुंचे थे। जहां उन्हें एक साजिश के तहत गिरफ्तार करवा दिया गया।