Waqf Amendment Bill 2024:लोकसभा में अटका वक्फ संशोधन विधेयक, अब JPC को भेजा जाएगा, कांग्रेस ने कहा- यह विधेयक संविधान पर हमला है
मोदी सरकार ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश कर दिया है. सदन में अब इसपर चर्चा हुई । कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस ने सरकार से सवाल किया है कि क्या अयोध्या के मंदिर में कोई गैर हिंदू सदस्य होगा.
लोक सभा में अमेठी सांसद केएल शर्मा ने कहा कि मैं भारतीय वायुयान विधेयक के तहत ट्रेनिंग-सेफ्टी और मैन्युफैक्चरिंग पर अपनी बात कहूंगा. अमेठी की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (IGRUA) ने देश को 1,570 पायलट दिए हैं, लेकिन अकादमी को 2015 से अब तक कोई ग्रांट नहीं मिला है. राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है, क्योंकि यहां कई कोर्स शुरू होने थे जो चालू नहीं हुए. अमेठी में HAL की फैक्ट्री है. वहां काम की कमी है, इसलिए उसे भी काम दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि फुर्सतगंज एयरपोर्ट का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है, ऐसे में उसमें भी तेजी लाने की जरूरत है.
बॉयलर विधेयक राज्यसभा में पेश
बॉयलर विधेयक, 2024 राज्यसभा में पेश कर दिया गया. यह नया विधेयक एक सदी पुराने कानून की जगह लेगा. बॉयलर विधेयक अपराधों को अपराधमुक्त करके विश्वास को बेहतर बनाएगा. इसमें 7 में से 3 अपराधों को अपराधमुक्त किया गया है. साथ ही सभी गैर-आपराधिक अपराधों के लिए त्वरित निवारण की व्यवस्था की गई. कारोबारी सुगमता बढ़ाने के लिए अप्रचलित प्रावधानों को भी हटा दिया गया है.