नक्सलियों की कायराना करतूत, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप
जिले में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया..मृतक का नाम जयराम कुमेटी हैं..नक्सलियों ने इस वारदात को गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ आरेवाड़ा गाँव के पास अंजाम दिया. हत्या के बाद शव सड़क पर फेंक दिया..शव के पास पर्चें भी बरामद किए गए..पूरा मामला छत्तीसगढ़ -महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र की है।