14 दिन की न्यायिक हिरासत में ट्रेनी IAS पूजा की मां मनोरमा, पिस्तौल से किसान को धमकाने का है आरोप
पुणे। पुणे जिले की एक अदालत ने सोमवार को आईएएस ट्रेनी पूजा खेडकरकी मां मनोरमा खेडकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मनोरमा खेडकर को भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
सोमवार को पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद मनोरमा को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसे 18 जुलाई को रायगढ़ जिले के महाड के पास हिरकनिवाड़ी गांव के एक लॉज से गिरफ्तार किया गया था।
खेडकर दंपती और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर की तलाश शुरू की थी, जब एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें 2023 में पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को बंदूक से धमकाते हुए दिखाया गया था। पुणे ग्रामीण में पौड पुलिस ने खेडकर दंपती और पांच अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 144 (घातक हथियार से लैस होकर गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना), 147 (दंगा) और 506 (आपराधिक धमकी) के अलावा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।