December 23, 2024

नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, जेवरात समेत 40 लाख का माल ले उड़ें 

0
FNMDFGJKMFG

जिले के सीपत थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक के सामने स्थित दामोदर ज्वैलर्स से 40 लाख कीमती जेवरातों व नगदी चोरी की घटना सामने आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार दामोदर गुप्ता सोमवार को पारिवारिक शादी में पूरे परिवार के साथ बिलासपुर गए हुए थे। शादी के रात को वापस सीपत लौट रहे थे, जिस दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार था। जैसे ही वे अपने दुकान के सामने पहुंचे, तभी उन्होंने देखा की दुकान के पास कुछ नकाबपोश उनके कार में पत्थरबाजी करने लगे।

पत्थरबाजी के बाद सहमे परिवार दुकान से थोड़े दुर में जाकर कार रोके और 112 की टीम को सूचना दिए। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा की दुकान के शटर का लॉक, ग्लास टूटा पड़ा था और सामने ही पत्थर, लकड़ी रखा हुआ था। वहीं सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन कटा हुआ था। मिली सुचना के मुताबिक दुकान में रखे 200 ग्राम सोने के जेवरात व गुल्लक में रखे 50 हजार नगद,और 30 किलों चांदी, गायब थी.

मौके पर पहुंची 112 टीम चोरों को ढूंढने निकली, तब उन्हें मटेरियल गेट के सामने चखना दुकान के पास बाइक क्रमांक सीजी 10 बीई 3186, कपड़ा व लोहे का सब्बल मिला. 112 टीम ने इस घटना की सचना विभाग के उच्च अधिकारियो को दी जिसके फॉरेंसिक, सर्च डॉग सहित सीपत पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई हैं. जिले के आसपास के स्टेशन मे भी चेकिंग कराई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed