महुआ शराब के नाम पर अवैध उगाही, आबकारी टीम को ग्रामीणों ने घेरा
जिले में आबकारी विभाग का महुआ शराब के नाम पर अवैध उगाही कारनामा सामने आया है। अवैध शराब की धरपकड़ करने गए आबकारी विभाग की टीम को वार्डवासियों ने घेरा है। आबकारी विभाग के उप निरीक्षक अनिल गुप्ता और उनकी टीम पर रिश्वत मांगने का वार्डवासियों ने आरोप लगाया। बीच सड़क पर आबकारी विभाग की जमकर फजीहत हुई। मठपारा में अवैध शराब की धरपकड़ करने आबकारी टीम गई थी। वार्डवासियों और आबकारी विभाग की टीम के बीच जमकर बहस हुई। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। मणिपुर थाना अंतर्गत मठपारा का मामला हैं।