छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर जवानों-नक्सलियों में मुठभेड़ जारी, हथियार सहित एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद, सर्चिंग जारी
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसमें जवानो को सफलता मिलने की खबर सामने आई है। मुठभेड़ में अभी तक एक वर्दीधारी नक्सली का शव हथियार सहित बरामद हुआ है। इस अभियान में लगभग 1400 जवान शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक, कोहकमेटा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव समेत अन्य जिलों के करीब 1400 से ज्यादा जवान 30 जून को नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे हैं। इसके बाद सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है।
बता दें पिछले तीन दिनों से नारायणपुर अन्तर्गत माड़ के कोहकमेट थाना के क्षेत्र में संयुक्त अंतर्जिला नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इस अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान शामिल हैं। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं सर्च सर्चिंग जारी है।