हाथरस भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, सीएम विष्णु देव साय ने जताया दुःख
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में आयोजित सत्संग में आज 2 जुलाई को भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हैं. मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना को लेकर दुःख जताया है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है. दिवंगत हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि, परिजनों को प्रभु यह दुःख सहने की शक्ति दें. हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”