दो शहीद जवानों के गुनहगारों को पुलिस ने धर दबोचा, जगरगुंडा क्षेत्र में आईईडी से ट्रक उड़ाकर दिया था घटना को अंजाम
थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट करने की घटना में संलिप्त आरोपियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला बल एवं 201 वाहिनी कोबरा का बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए कि अभियान के दौरान तीमापुरम एवं टेकलगुड़ेम के मध्य जंगल/पहाड़ी के पास सादे वेश-भूषा धारण कर हाथों में थैले लिए हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 6 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। इनके कब्जे में भारी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री बरामद हुए।गहन पूछताछ करने से बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने की नीयत से रखना बताये तथा दिनांक 23.06.2024 को थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तीमापुरम सुरक्षा बलों के ट्रक को आईईडी से विस्फोट करने की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया गया है एवं घटना में शामिल अन्य फरार नक्सलियों के बारे में किया गया खुलासा जिनकी गिरफ्तारी के लिये किया जा रहा हर सम्भव प्रयास। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से सभी नक्सलियों के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 10/2024 धारा 302, 307, 147, 148, 149, भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।