बलौदाबाजार उग्र प्रदर्शन: कांग्रेस की CBI जांच की मांग पर पूर्व मंत्री Rajesh Munat ने कसा तंज, कहा- तुम करो तो रासलीला….
बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर प्रदेश में सिसासत गरमा गई है. सत्ता में बैठी भाजपा और विपक्ष की कांग्रेस दोनों ही इस घटना को लेकर घेरने में लगी है. राज्य की साय सरकार ने इस घटना को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं. वहीं इस घटना में लोकल प्रशासन की जांच को लेकर कांग्रेस ने CBI जांच करवाने की मांग की है. कांग्रेस की मांग पर अब पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत (Rajesh Munat) ने पलटवार किया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बलौदाबाजार दौरे पर पूर्व मंत्री व विधायक राजेश मूणत तंज कसते हुए कहा कि अच्छी बात है, जाएं और देखें. उनके पास भी तथ्य हैं तो सकारात्मक सुझाव दे, लेकिन झीरम घाटी जैसी भूमिका नहीं चाहिए. सीबीआई जांच की मांग पर मूणत राजेश मूणत ने झीरम घाटी मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेब में सबूत था, लेकिन 5 साल तक के सबूत नहीं निकाल पाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सीबीआई को प्रतिबंधित किया था. छत्तीसगढ़ की SIT से जांच कराते थे. अब जब भाजपा सरकार लोकल प्रशासन से जांच करवा रही है, तो कह रहे हैं कि सीबीआई से जांच करवाओ. यह तो वही बात है कि “तुम करो तो रासलीला