December 23, 2024

RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान को लेकर CM साय ने दी प्रतिक्रिया

0
3790904-untitled-31-copy

RSS नेता इंद्रेश कुमार indresh kumar के बयान को लेकर CM साय vishnu dev sai ने प्रतिक्रिया दी है। दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा “भाजपा BJP को जितनी सीट मिली है उतना कांग्रेस के तीन चुनाव की गणना भी अगर करें तो वे वहां नहीं पहुंच पाए हैं…”।

RSS नेता इंद्रेश कुमार ने बीजेपी को बताया अहंकारी chhattisgarh news इंद्रेश कुमार ने सत्तारूढ़ बीजेपी को ‘अहंकारी’ और विपक्षी इंडिया ब्लॉक को ‘राम विरोधी’ करार दिया है। इंद्रेश ने कहा, राम सबके साथ न्याय करते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए। जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अंहकार आ गया. उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया।

लेकिन जो उसको पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, वो भगवान ने अंहकार के कारण रोक दी। जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भी शक्ति नहीं दी. उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी। सब मिलकर भी नंबर-1 नहीं बने. नंबर-2 पर खड़े रह गए. इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है। सत्य है. बड़ा आनंददायक है। इंद्रेश ने आगे कहा, जिस पार्टी ने (भगवान राम की) भक्ति की, लेकिन अहंकारी हो गई, उसे 241 पर रोक दिया गया, लेकिन उसे सबसे बड़ी पार्टी बना दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed