डोंगरगढ़ में ED का छापा, 5 गाड़ियों में पहुंची है टीम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ में ed का छापा ,
एक बड़े व्यापारी और राइस मिल से जुड़े होनी की मिल रही जानकारी ,
5 गाड़ियों में पहुंची है टीम। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के ठिकाने पर रेड कार्रवाई की है.
ED की टीम मनोज अग्रवाल के खम्हारडीह के बेनियान ट्री स्थित आवास पर पहुंची हैं। वही इस खबर के बाद कई और लोगों में हड़कंप मचा हुआ हैं। सूत्र बताते हैं कि कई नेता और कारोबारियों के ठिकानों पर भी ED छापा मार सकती हैं। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है।