जल्द ही बंद हो जाएगी महतारी वंदन योजना, माताओं और बहनों को लगेगा झटका ?
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के मुद्दे पर सियासी हलचल तेज हो रही है। कांग्रेस द्वारा योजना पर उठाए गए आरोपों के बाद, यहां तनाव बढ़ गया है। कांग्रेस का दावा है कि योजना के तहत हितग्राहियों के नामों में कटौती की जा रही है, जबकि उनके पास उन लोगों की जानकारी है जिनके नाम आचार संहिता के तहत कट चुके हैं। इसके बाद, यह विवाद पार्टियों के बीच और तनावपूर्ण हो गया है। बीजेपी की ओर से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है।
चरणदास महंत ने जताई योजना बंद होने की आशंका
महतारी बंधन योजना में काटे गए नाम पर चरणदास महंत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विष्णुदेव साय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर चरणदास महंत ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव के परिणाम आए दो दिन भी नहीं बीते और महतारी वंदन का लाभ लेने वाली माताओं और बहनों के नाम कटने लगे.
अभी चुनाव परिणाम आए दो दिन भी नहीं हुए हैं कि लोगों के नाम काटे जा रहे हैं. आने वाले समय में साय सरकार इस योजना को बंद कर सकती है.”