December 23, 2024

अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

0
WhatsApp-Image-2024-06-03-at-5.55.41-PM-860x645

चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब की परिवहन कर रहे दो युवकों को पकड़ा है, आरोपियों से मोटर सायकल हीरो एक्सट्रीम व 12 बीयर बॉटल और 01 अंग्रेजी शराब की बॉटल जब्त किया गया है।

थाना चक्रधरनगर की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पेट्रोलिंग दौरान कल शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबीर से सूचना मिली कि एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री के लिए केलो पुल की तरफ लेकर जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन के हमराह स्टाफ कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा जमुनाईन चौक पर नाकेबंदी कर एक मोटर सायकल हीरो एक्सट्रीम में दो व्यक्तियों को कार्टून में शराब लेकर जाते पकड़े।

पूछताछ पर बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम- नीरज कुमार साहा पिता विनोद प्रसाद साहा उम्र 25 वर्ष साकिन रियापारा थाना कोतवाली रायगढ तथा पीछे बैठा युवक अपना नाम- कृष्णा बूढा पिता सुरेद्र बुढा उम्र 23 वर्ष साकिन स्काईलांज हाटल जूटमिल थाना जूटमिल का रहने वाला बताया जिनके पास रखे कार्टून में 12 नग बडवाईजर कंपनी का बीयर और 01 सिग्नेचर कंपनी का अंग्रेजी शराब की बॉटल मिली।

आरोपियों द्वारा अवैध बिक्री के लिए शराब ले जाना पाये जाने पर अवैध शराब जुमला शराब 8.50 लीटर कुल किमती ₹4,080 एवं मोटर सायकल सीजी 17 ए.एल. 0646 की जप्ती कर आरोपियों के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, आरक्षक अभय यादव और चन्द्र कुमार बंजारे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed