वन विभाग टीम की कार्यवाही, अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त
जिले के वन परिक्षेत्र रेंगाखार में बुधवार को अवैध रूप से परिवहन करते हुए वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर व ट्राली को जप्त कर कार्यवाही की है वही बताया जा रहा है कि वन परिक्षेत्र रेंगाखार से साल्हेवारा मार्ग बिजली आफिस के पास कक्ष क्रमांक पी.एफ. 364 में तुकाराम (वाहन चालक) वल्द सुक्कल सिंह जाति गोंड़ निवास रेंगाखार को अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए चालक को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आरोपी से एक नग वाहन ट्रैक्टर नीला रंग ट्राली को भी जप्त किया गया है ।
बता दे कि वन परिक्षेत्र रेंगाखार से साल्हेवारा मार्ग बिजली आफिस के पास कक्ष क्रमांक पी.एफ. 364 में सरजू यादव (वाहन चालक) पिता धरम सिंह यादव जाति राउत निवासी- ग्राम बरण्डा को अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है आरोपी के पास से एक नग वाहन माजदा गोल्डन ब्राउन को किया भी वन विभाग की टीम द्वारा जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है साथ ही आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) (ख) एवं 41 (ख) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18034/05 एवं 18034/06 पंजीबद्ध किया गया है बताया जा रहा है कि रेत 3.14 घ.मी. अनुमानित मूल्य 2371.00 रू. एवं वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 3.00 लाख रू. एवं 5.320 घ.मी.अनुमानित मूल्य 4017.00 रू. एवं वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 6.00 लाख रू आका गया वही वाहन को राजसात करने की कार्यवाही चल रही है।