एक्शन मोड में प्रशासन, राजधानी के इन गेमिग जोन को निगम ने जारी किया नोटिस
रायपुर। राजकोट के गेमिंग जोन में हुए भीषण अग्निकांड में 28 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद बाकी शहरों के गेमिंग जोन में सख्ती बरती जा रही है। शहर के जोन पूनो और रिबाउंस गेमिंग जोन को रायपुर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है।
रायपुर नगर निगम की टीम जब मौके पर पहुंची, तो फायर सेफ्टी का मैनुअल सिस्टम ही मिला। दोनों गेम जोन में पानी का छिड़काव करने वाले स्प्रिंकलर नहीं पाए गए। वहीं इमरजेंसी एग्जिट भी नहीं था। गेम जोन में आने और जाने का एक ही रास्ता था। इसके अलावा मैग्नेटो और अंबुजा मॉल प्रबंधन को नोटिस जारी कर फायर सेफ्टी के उपकरणों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं।