दो नक्सली गिरफ्तार, हत्या, आगजनी लूटपाट जैसे घटनाओं में थे शामिल
पुलिस कों आज दो नक्सलीयों कों गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं. मुखबीरी के शक में ग्रामीण की हत्या में शामिल माओवादी मिलिशिया सदस्य बुधराम ऊर्फ दुला और दूसरा नक्सली हत्या, हाईवा वाहन में आगजनी व पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के लिये IED प्लांट करने की घटना में शामिल मिलिशिया सदस्य लच्छू कतलाम कों कुटरू थाना ईलाके से गिरफ्तार किया गया है.
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना कुटरू के बल द्वारा कुटरू साप्ताहिक बाजार से 01 माओवादी जन मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया है.
बुधराम ऊर्फ दुला मिच्चा उम्र 40 वर्ष पकड़ा गया माओवादी 14 मार्च 2024 को पेठा में एक ग्रामीण के मुखबीरी के शक में हत्या करने की घटना में शामिल था, वहीं 26 मई 2024 को पुलिस पार्टी की रेकी करने के उद्देश्य से साप्ताहिक बाजार बीजापुर आया हुआ था.
27 मई 2024 को केतुलनार से 01 मिलिशिया सदस्य लच्छू कतलम उम्र 36 वर्ष पकड़ा गया माओवादी 10 जनवरी 2022 को केतुलनार के ग्रामीण की हत्या, 04 फरवरी 2022 को मंगापेटा भैंसबाड़ा के पास हाईवा वाहन में आगजनी करने एवं 28 नवंबर 2023 को केतुलनार दरभा मार्ग पर IED प्लांट करने की घटना में शामिल था।