December 24, 2024

CG Board 10th 2024 Topper List: जशपुर की सिमरन शबा ने 10वीं के परिणाम में लहराया परचम, किया टाप,

0
09_05_2024-simran_10th_topper

CG Board 12th 2024 Topper List: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं के परिणाम के साथ टापर्स की सूची जारी कर दी है। 10वीं बोर्ड की टापटेन की सूची 59 परीक्षार्थियों के नाम शामिल हैं। जिसमें सर्वाधिक टापर जशपुर और बालोद जिले से आए हैं।

आत्‍मानंद स्‍कूल की सिमरन ने किया है 10वीं में टॉप

रायपुर। CG Board 12th 2024 Topper List: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं के परिणाम के साथ टापर्स की सूची जारी कर दी है। 10वीं बोर्ड की टापटेन की सूची 59 परीक्षार्थियों के नाम शामिल हैं। जिसमें सर्वाधिक टापर जशपुर और बालोद जिले से आए हैं। दोनों ही जिलों से टापटेन की सूची में 10-10 परीक्षार्थी शामिल हैं।

वहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में दसवीं में टाप करने वाली सिमरन जशपुर जिले से हैं। इसके बाद छह टापर्स कांकेर जिले से आए हैं। वहीं, रायपुर जिले से तीन टापर इसमें शामिल हैं। इस टाप टेन की सूची में 59 में से 44 लड़कियां हैं, जबकि 15 लड़कों को ही इसमें जगह मिल पाई है।

वहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में दसवीं में टाप करने वाली सिमरन जशपुर जिले से हैं। इसके बाद छह टापर्स कांकेर जिले से आए हैं। वहीं, रायपुर जिले से तीन टापर इसमें शामिल हैं। इस टाप टेन की सूची में 59 में से 44 लड़कियां हैं, जबकि 15 लड़कों को ही इसमें जगह मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed