Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में 7 लोकसभा सीटों पर 71.06 % वोटिंग, सबसे ज्यादा मतदान सरगुजा में, 4 जून को होगा 168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
रायपुर।Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में कल तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में वोटिंग हुई. इन सात लोकसभा सीटों में 168 प्रत्याशी मैदान पर हैं. 4 जून को मतगणना होगी.
वहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार छतीसगढ़ की 7 सीटों पर 71.06 % मतदान हुआ है. सबसे कम बिलासपुर में 63.95% मतदान हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा 78.78% मतदान सरगुजा और रायगढ़ 78.43 % में लोकसभा में हुआ है.
Lok Sabha Election 2024 : देखें कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ में 71.06 % मतदान
- बिलासपुर लोकसभा में – 63.95% मतदान
- दुर्ग लोकसभा में – 72.29% मतदान
- जांजगीर लोकसभा में – 65.92% मतदान
- कोरबा लोकसभा में– 75.56% मतदान
- रायगढ़ लोकसभा में– 78.43 % मतदान
- रायपुर लोकसभा में – 66.02% मतदान
- सरगुजा लोकसभा में– 78.78% मतदान