RAIPUR BREAKING : पुराना धमतरी रोड में आज रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक मालवाहक वाहनों के जाने पर रोक, मतदान पश्चात सेजबहार ले जाए जायेंगे EVM
रायपुर। आज मतदान पश्चात रायपुर जिला के सभी EVM सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज (स्ट्राँगरूम) में जमा होंगे अत: निम्नलिखित मार्ग से भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों का पुराना धमतरी रोड में रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा :-
1. संतोषी नगर चौक से सेजबहार की ओर
2. भरेंगाभाठा चौक से सेजबहार की ओर
3. कौशल्या माता (कमल) विहार से पुराना धमतरी रोड