Chhattisgarh News : आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे CM विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार
रायपुर। Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है. वहीं राजनैतिक दल अब अन्य चुनावी राज्यों के भेदने की तैयारी में है. छत्तीसगढ़ के भाजपा और कांग्रेस के नेता लोकसभा में बचे अन्य चरणों के लिए दूसरे राज्यों में प्रचार करेंगे.
इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 11 बजे ओडिशा के लिए रवाना होंगे. इस दौरान सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह रवाना होंगे,
बता दें ओडिशा में आज सीएम साय की दो सभाएं होगी. पहली सभा कोरापुट जिले के कोटपाड़ा में होगी. दूसरी सभा नवरंगपुर जिले के उमरकोट में होगी. उसके बाद देर शाम सीएम साय राजधानी रायपुर वापस लौटेंगे.
ओडिशा में प्रचार करेंगे भूपेश बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ओडिशा के काशीपुर में रोड शो करेंगे, इसके बाद बैठक करेंगे. विश्वनाथपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. धरमगढ़ में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.