December 23, 2024

CRPF जवान ने सर्विस रिवालवर से खुद को मारी गोली,मौके पर मौत,ओड़िसा के झारसुगुड़ा का रहने वाला था जवान

0
IMG_20201031_134736

सुकमा–  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने शुक्रवार की देर रात अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर खुदकुश कर ली। जवान उस वक्त ड्यूटी पर तैनात था। घटना जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए जवान का नाम कमला कांता बताया गया है। वह मूल रूप से ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले का रहने वाला था। घटना की जांच की जा रही है।

दरअसल सीआरपीएफ 223 बटालियन हेड क़वाटर में पदस्थ जवान ने अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। इस घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने की है। बताया गया है कि देर रात करीब 11-12 बजे के बीच मोर्चे पर तैनात जवान कमला कांता ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार दी जिसके बाद जवान की मौके पर मौत हो गई। वह पड़ोसी प्रदेश ओड़िसा के झारसुगुड़ा के रहने वाला था और कुछ ही दिन पहले घर से छुट्टी मनाकर ड्यूटी पर लौटा था। वह दो दिनों से गश्त पर भी गया हुआ था। गस्त से लौटने के बाद रात के वक्त उसकी संतरी ड्यूटी लगाई गई थी। साथी जवानों का कहना है कि घर से वापस लौटने के बाद से जवान कुछ उदास था और किसी से बातचीत नहीं कर रहा था। बीती रात को जवान ने अचानक खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एसपी के एल ध्रव ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। क्योंकि मोबाइल देखकर ऐसा ही लग रहा है, जबकि आगे की जांच बाकी है। घटना के बाद पंचनामा कर जवान का शव गृहग्राम के लिए भेज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed