Chhattisgarh News : सूरजपुर में सीएम साय ने Congress पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों ही भ्रष्टाचारी है…
सूरजपुर। Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudeo Sai) आज सूरजपुर दौरे पर है, जहां प्रेमनगर के हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित विजय संकल्प आमसभा में शिरकत किए. वही जनसभा को संबोधित करते हुए सरगुजा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणी महाराज (Chintamani Maharaj) के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
वही जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस को लबरा पार्टी कहा, उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार फिर से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना चाहते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों ही भ्रष्टाचारी है, यही वजह है कि भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा ऐप मामले में एफआईआर दर्ज हो चुका है.
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी लगातार झूठा प्रचार कर रही है, जिस प्रकार सरगुजावासियों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया, इसी प्रकार पूरे प्रदेश में इस बार कांग्रेस का सुपड़ा साफ करना है और भाजपा को पूरे 11 लोकसभा सीटों पर जीत दिलानी है, उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यह योजनाएं जब तक भाजपा की सरकार रहेगी तब तक लगातार जारी रहेगी.