गरियाबंद पुलिस की सक्रियता से ग्राम दूतकईया में शिवलिंग खण्डन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
गरियाबंद- मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.05.2024 को प्रार्थी बोधन साहू निवासी दुतकईया के द्वारा थाना राजिम आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के अरण्ड रोड पर स्थित पुराना तालाब पर स्थापित बाबेश्वर शिवलिंग मंदिर के शिवलिंग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसके रिपोर्ट पर थाना राजिम में उक्त अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 173/24 धारा 295 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा उक्त अज्ञात आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। दिये गये निर्देशों के परिपालन में गरियाबंद अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण भारती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत साहू के द्वारा पुलिस टीम एवं स्पेशल टीम निरीक्षक पवन साहू व टीम के साथ उक्त अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था। पतासाजी के दौरान संदेहीयों से पुछताछ किया गया। पुछताछ के दौरान संदेही आरोपी से पुछताछ किया गया जो उक्त घटित-घटना को अपने एक अन्य साथी (विधि से संघर्षरत बालक) के साथ जुर्म करना स्वीकर किया।
उक्त आरोपी अहमद निवासी राजिम थाना क्षेत्र को पुलिस हिरासत में लेकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में विधि से संघर्षरत बालक की तलाश लगातार जारी है, जिसे शीध्र ही पतासाजी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश की जायेगी।