CG CRIME : तलघर में छिपाकर रखे थे 300 लीटर अवैध महुआ शराब, पुलिस ने दी दबिश, दंपति गिरफ्तार
बिलासपुर। CG CRIME : रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम जाली में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते दंपति को गिरफ्तार किया है। दरअसल, अवैध शराब बनाने वाले अब इसे छुपाने के लिए तलघर का उपयोग कर रहे हैं। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाल में गुरुवार को ऐसा ही मामला सामने आया पुलिस ने जब घर में दबिश देकर तलघर में राखी 300 लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया है।
रतनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार सुबह ग्राम जाल में रहने वाले दीपक नेताम के घर दबिश दी। पुलिस से जब उसके घर की तलाशी ली तो अलग-अलग भट्ठियां मिली, जिसमें महुआ शराब बनाने का काम चल रहा था। पुलिस को जब घर से शराब नहीं मिली तो उन्होंने घर के चप्पे चप्पे की तलाशी ली, इस दौरान पुलिस को एक तलघर मिला। तलाशी लेने पर तलघर में शराब बनाने वाले दीपक ने भारी मात्रा में महुआ शराब छुपा कर रखी थी। तलघर से पुलिस ने 20 अलग-अलग जेरिकेन में भारी करीब 3000लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया। मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक और उसकी पत्नी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।