December 24, 2024

Ambikapur news : पोर्नोग्राफी मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने मोबाइल और सिम किया जप्त

0
Screenshot_20240427_194105_Chrome

Ambikapur news: सरगुजा में ऑपरेशन विश्वास के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है एनसीआरबी दिल्ली द्वारा मिली शिकायत के बाद पुलिस ने 8 मामलों में एक नाबालिक सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अंबिकापुर सरगुजा में ऑपरेशन विश्वास के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले ने पुलिस ने बड़ी दवाई की है एनसीआरबी दिल्ली द्वारा मिली शिकायत के बाद पुलिस ने 8 मामलों में एक नाबालिक सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और सिम जप्त किया गया है

दरअसल भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों बच्चों के अश्लील फोटो एवं वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने की जानकारी सरगुजा पुलिस को दी गई शिकायत के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया।

नीचे देख आरोपियों के नाम और जानकारी
थाना कोतवाली में आरोपी शशांक गुप्ता उम्र 29 वर्ष साकिन महामाया रोड अंबिकापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 271/ 24 धारा 67(बी)आईटी एक्ट ,पोक्सो एक्ट की धारा 14(1 )का अपराध पंजीबद्ध किया गया है

थाना कोतवाली के दूसरे प्रकरण में आरोपी मनोज सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन जसवंतपुर शंकरगढ़ जिला बलरामपुर हाल मुकाम चोपड़ा पर कोतवाली के विरुद्ध अपराध क्रमांक 272 / 24 धारा 67 ( बी) आई .टी. एक्ट एवं पोक्सो एक्ट की धारा 14(1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है

थाना कोतवाली के तीसरे प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270/ 24 धारा 67 (बी) आई.टी .एक्ट एवं पोक्सो एक्ट की धारा 14(1 )का अपराध दर्ज पंजीबद्ध किया गया है

थाना गांधीनगर में आरोपी प्रदीप सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन आमगांव जयनगर जिला सूरजपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 234/24 धारा 67( ए ),67(b), आई.टी .एक्ट, 14 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है

थाना मणिपुर में आरोपी आयुष मिश्रा उम्र 19 वर्ष साकिन कबीर वार्ड थाना मणिपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 140/ 24 धारा 67( ए ),67 (बी ),आई.टी. एक्ट 14( 1) पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है

थाना सीतापुर में आरोपी विवेक प्रकाश लड़का उम्र 25 वर्ष साकिन रायकेरा बगीचापारा थाना सीतापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 128/ 24 धारा 67 ,67(क) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है

थाना लुंड्रा में आरोपी इसरार अहमद उमर 25 वर्ष साकिन खराब कोना वीजा पर थाना lundra के विरुद्ध अपराध क्रमांक 110/ 24 धारा 67 बी, आई.टी. एक्ट का अपराध , पंजीबद्ध कर सभी प्रकरणों के आरोपियों विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है

कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख , सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा , प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान छात्र पाल सिंह , सुधीर सिंह महिला आरक्षक स्मिता रागिनी मेंस , कौशल्या राजवाड़े ,आरक्षक अनुज जायसवाल लाल देव साईं , वीरेंद्र पर मनीष सिंह ,जितेश साहू , सुयश पर रमेश राजवाड़े , अशोक यादव ,अरविंद उपाध्याय शिव राजवाड़े ,निरंजन बाद , उपेंद्र सिंह पंकज देवांगन ,शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed