December 24, 2024

CG Naxal News: दंतेवाड़ा में नक्‍सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य को मार डाला, छह साल पहले बेटे को भी उतारा था मौत के घाट

0
27_04_2024-naxalites_arrested_latest_news

Danatewada Naxal News: छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से नक्‍सलियों की एक और कायराना करतूत सामने आई है। यहां अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटली में पूर्व जनपद सदस्य और सरपंच रहे जोगा को नक्‍सलियों ने मौत के घाट उतार दिया।

दंतेवाड़ा। Danatewada Naxal News: छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से नक्‍सलियों की एक और कायराना करतूत सामने आई है। यहां अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटली में पूर्व जनपद सदस्य और सरपंच रहे जोगा को नक्‍सलियों ने मौत के घाट उतार दिया। हथियारबंद नक्सलियों ने देर रात घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। नक्‍सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य पर पुलिस की मदद करने और भाजपा के लिए प्रचार करने का आरोप लगाया है।

नक्‍सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में जोगा के बेटे हरीश पोडियामी की भी हत्या की थी। तकरीबन छह वर्ष पूर्व नक्‍सलियों ने जनदालत में मां और पिता के सामने पुत्र जोगा को मौत के घाट उतारा था। अब पिता जोगा पोडियामी को मार डाला। बतादें कि मौजूदा समय में जोगा पोडियामी की पत्नी जनपद सदस्य है। जोगा का परिवार नक्‍सलियों की रडार पर पहले से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed