रायपुर ब्रेकिंग,,,,,,
छत्तीसगढ़ में सीबीआई से बैन हटा,,,,,,राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना,,,,,,अब सीबीआई कर सकती है मामलो की जांच,,,,,,,सबसे पहले बिरनपुर हत्या और पीएससी घोटाले को लेगी हाथ में,,,,,,,,
CBI in Chattisgarh-raipur:- केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई अब छत्तीसगढ़ में कहीं भी छापेमारी सहित अन्य कार्यवाही कर सकती हैं! छत्तीसगढ़ सरकार ने सीबीआई को विभिन्न धाराओं के आधार पर राज्य की सीमा में कार्यवाही करने की sehamati दे दी है.
राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार सीबीआई राज्य मे आईपीसी की धारा के tehet 147,148,149,336, 307, 302 और 120 बी के tehet राज्य की सीमा मे कर सकती है!