PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर में अंबिकापुर के लिए होंगे रवाना, कॉलेज मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं और सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली हैं. बीजेपी और कांग्रेस आम जनता को साधने पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में दिग्गजों का दौरा भी बढ़ रहा हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 8:30 बजे राजभवन रायपुर से प्रधानमंत्री मोदी रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वे 8:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।8:55 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे। सुबह 9:35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 9:40 बजे अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेंगे। 10.35 बजे अंबिकापुर हेलीपैड पर उनका विमान उतरेगा। 10:40 बजे अंबिकापुर हेलीपैड से सड़क मार्ग से पीजी कालेज मैदान पहुंचेंगे। 10:45 से 11:25 तक आमसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वे रायगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये रहेंगे उपस्थित
सभा में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, मंत्री रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाडे सहित संभाग के सभी विधायकगण उपस्थित रहेंगे।