December 25, 2024

PM Modi Election Rally: बीजेपी कह रही अबकी बार 400 पार, कांग्रेस कह रही अब की बार दूर से नमस्कार

0
WhatsApp-Image-2024-04-23-at-6.03.13-PM-860x645

छत्तीसगढ़ | PM Modi Election Rally: छत्तीसगढ़ की राजनितिक गलियारी में यूं तो आये दिन नए बयान नई चहल-पहल देखने को मिलती हैं. और वार-पलटवार का दौर भी लगातार जारी हैं. इसी बीच लोकसभा चुनाव के प्रचार- प्रसार में छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री के दौरे पर कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया हैं. कांग्रेस ने ट्वीट कर जहां प्रधानमंत्री को दूर से नमस्कार बोला है, तो वहीं भाजपा ने इसे हार का डर बताया है। कांग्रेस के दूर से नमस्कार वाले ट्वीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि प्रधानमंत्री में छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार करने आ रहे है, इसलिए कहा अबकी बार दूर से नमस्कार।

बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दस साल केंद्र में रहते हुए छत्तीसगढ़ की योजना के लिए 10 मिनट की भी बैठक नहीं की। धान के पैसे को रोकने का काम किया, पीएम आवास का पैसा रोका, कई योजना के पैसे रोकने का काम किया,छत्तीसगढ़ में विकास ना हो, जनता को प्रताड़ित किया। PCC अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी सभा लेने आ रहे हैं तो किस नैतिकता से जनता को वोट मांगेंगे। इसलिए कहा है कि दूर से ही नमस्कार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed