हिन्दू है या मुस्लिम? भाई-भाई को लड़ाने का काम करती है कांग्रेस – राहुल-सोनिया गांधी पर नड्डा ने छोड़ी मिसाइल
JP Nadda Jansabha In Chhattisgarh: जेपी नड्डा बोले – कांग्रेस के लोग पहले जाति देखते थे, पिछड़ा है कि अगड़ा है, पहाड़ी क्षेत्र का है कि मैदान का है। किस धर्म का हैं? भाई-भाई को लड़ाने का काम कांग्रेस ने किया।
JP Nadda In Chhattisgarh: लोरमी में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा बोले – कांग्रेस के लोग पहले जाति देखते थे, पिछड़ा है कि अगड़ा है, पहाड़ी क्षेत्र का है कि मैदान का है। किस धर्म का हैं? भाई-भाई को लड़ाने का काम कांग्रेस ने किया। मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा, तौर-तरीके बदल डाला। उन्होंने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर काम कर रही है।
कोंग्रस ने तुष्टिकरण की राजनीती चलाई, मोदी की सरकार ने विकास किया। मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को रहने के घर दिया, गैस दिया, पिने को पानी दिया, फ्री में राशन दिया। आप तोखन साहू को वटे देकर जिताएंगे…. मोदी जी फिर से 3 करोड़ परिवारों को पक्का मकान बनाकर देंगे।