December 25, 2024

Cg Mahanadi Boat Accident : महानदी नाव हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत, 7 मृतकों के शव बरामद, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे चार – चार लाख 

0
WhatsApp-Image-2024-04-20-at-10.41.27-AM-860x419

रायपुर। Cg Mahanadi Boat Accident : छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित रायगढ़ जिले के महानदी में एक नाव पलटने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के शिकार हुए लोगों 7 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है वहीं एक की लाश अब तक नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 6 बजे से ही महानदी में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह करीब 8:30 बजे पहला शव बरामद किया गया। यह शव पिंकू राठिया नाम के एक बच्चे का था। जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक अंजोरीपाली खरसिया गांव के निवासी थे। गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से स्कूबा डाइवर की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू और खोजबीन में जुटी हुई है।

सीएम पटनायक ने चार लाख मुआवजे का किया ऐलान

झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवणे तथा पुलिस अधीक्षक स्मिथ पी परमार दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक पदक्षेप ले रहे है।

मामले की सूचना पाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दोनों मृतकों के परिवारों को चार चार लाख की आर्थिक सहायता तथा घायलों की चिकित्सा के सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

7 के शव बरामद

इस घटना में राधिका राठिया, केसरबाई राठिया, लक्ष्मी राठिया, बालक कुणाल राठिया, एक बच्चा नवीन राठिया के शव मिले है। इस घटना में 8 में से 7 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है। वही एक व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है। रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल देर शाम तक घटना स्थल पहुंच कर मौके पर झारसुगुड़ा की जिला अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे घटना की मॉनिटरिंग कर 50 लोगों को देर रात खरसिया बस के माध्यम से रवाना किया गया।

 वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने मृतक के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने दिए निर्देश 

हादसा होने के बाद सूचना के आधार पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया गया। ओडिशा के ओडीआरएफ और फायर इमरजेंसी के स्कूबा डायवर्स के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाते हुए अब तक 7 लोगों के शव को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक नाव में सवार होकर करीब 50 की संख्या में लोग रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिशा के पांचगांव में स्थित पथरसेनी मंदिर दर्शन करने गए हुए थे।

इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी ने बताया कि रायगढ़ में हुए इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यह घटना उड़ीसा की बताई जा रही है, जहां रायगढ़ क्षेत्र के लोग 50 की संख्या में नाव में सवार थे। इस दौरान नाव पलटने से 7 लोग की मौत हो गई है वहीं 1 की‌ तलाश जारी है। मंत्री चौधरी ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार की ओर से सहायता राशि देने की बात कही गई है।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *