December 25, 2024

रायपुर ब्रेकिंग,,,,,,,,

0
bir-860x1147

आखिरकार अशोका बिरयानी प्रबंधन पर पुलिस ने दर्ज किया केस,,,,,,,

तेलीबांधा स्थित अशोका बिरयानी सेंटर प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज,,,,,,,,,,

होटल मालिक के. के. तिवारी एमडी, सनाया तिवारी सीईओ और जीएम रोहित चंद्रा और रोमिना मंडल ब्रांच मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत मामला दर्ज,,,,,,,,,,,,…होटल के जीएम रोहित चंद्रा और रोमिना मंडल समेत छह आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार की शाम को भेजा है जेल,,,,,,,,मामले में बाकी आरोपी है फरार….तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला,,,,,,

शव रखकर प्रदर्शन की सूचना मिलने पर गृहमंत्री विजय शर्मा भी पहुंचे अशोका बिरयानी,,,,,,,,गृहमंत्री ने परिजनों और प्रदर्शनकारियों को दिया की घटना के जिम्मेदार लोगो पर कड़ी कारवाई का आश्वासन,,,,,,

रायपुर ब्रेकिंग,,,,,,,,,
अशोका बिरयानी सेंटर प्रबंधन ने दोनो परिवार को दिया मुआवजा,,,,,,,,,,मृतक डेविड साहू और नीलकुमार पटेल के परिवार को दिया 45 लाख रुपया का मुआवजा,,,,,,,,डेविड साहू के परिजनों को 25 और नीलकमल पटेल के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा,,,,,,प्रबंधन ने 15-15 हजार रुपए प्रतिमाह उम्रभर दोनो परिवार को देने की बात भी मानी,,,,,,,,पूरे मामले में आधी रात को बनी सहमति,,,,,,,,,,,,इसके बाद ही परिजन माने और शव लेकर हुए रवाना,,,,,,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *