CG : कांकेर में हुए 29 नक्सलियों के एनकाउंटर को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया बयान, कहा – बड़ी सफलता मिली है, कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी
गरियाबंद। CG : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर हो गए हैं। मुठभेड़, मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम लगभग चार बजे तक चली। जवानों ने मारे गए सभी 29 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। वहीं गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के एनकाउंटर को लेकर कहा कि –
“छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज की तारीख याद रखी जाएगी, जब हमारे सुरक्षा बल के जवानों ने कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में नक्सलियों की मांद में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए जबरदस्त मुठभेड़ में करीब 29 नक्सलियों को मार गिराया। इसमें 25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव के भी मारे जाने की खबर है। इसका पूरा श्रेय सुरक्षाबलों को जाता है,मैं सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई देना चाहता हूं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह संभव हुआ हैं।जो भी जरूरी होगा, किया जाएगा। कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी, आने वाले समय में नक्सल मुक्त बस्तर सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे, सरकार बातचीत के लिए तैयार है। बातचीत और चर्चा के जरिए समाधान निकलना चाहिए और बस्तर में शांति होनी चाहिए। “