CG Naxalite Encounter Update :सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए सभी 29 माओवादियोें के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार बरामद , सर्चिंग जारी
जिला कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल (थाना छोटेबेटिया लगभग 15 किमी. पूर्व दिशा) में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 29 माओवादियोें के शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है।क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है ।
मुठभेड़ में 03 जवान घायल हो गये हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है l
घायल जवानों को बेहतर उपचार हेतु हेलीकॉप्टर से higher center लाया जायेगा।