Korba Lok Sabha Seat: कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने किया नामांकन दाखिल, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन रहे मौजूद
कोरबा | Korba Lok Sabha Seat: कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने मंगलवार को अपने पहले सेट का नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा,कि दुर्गाष्टमी के शुभ अवसर पर उनके द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। 18 अप्रेल को वो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में पूरे लाव लश्कर के साथ उन
के द्वारा दूसरे सेट का नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इस दौरान सरोज पांडेय अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आई।