Maoists Killed Villager: बस्तर में दिख रही नक्सलियों की बौखलाहट, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
कांकेर | Maoists Killed Villager: छत्तीसगढ़ के कांकेर सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है. यहां 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. चुनाव को लेकर सरगर्मिया काफी तेज है, लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गए हैं. वावजूद इसके नक्सलियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. बड़ी खबर कांकेर से मिल रही हैं, इसी कड़ी में नक्सलियों ने कांकेर के छोटेबेठिया में एक ग्रामीण की सोमवार को हत्या कर दी. छोटेबेठिया में ग्रामीण की हत्या कर नक्सलियों ने उसका शव गांव के पास फेंक दिया है. कांकेर के एसपी आईके एलिसेला ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नक्सलियों ने हिदुर गांव के ग्रामीण की हत्या की है. इस नागरिक की हत्या क्यों की गई है इसे लेकर पुलिस पतासाजी कर रही है.