RAIPUR : रायपुर बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने निकाली नामांकन रैली, शक्ति प्रदर्शन में हजारों की तादाद में जुटे भाजपा कार्यकर्ता,
रायपुर। RAIPUR LIVE : लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में आज सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं। वहीँ प्रदेश के शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को नामांकन भर दिया है, वहीं इसके साथ ही बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन जारी है। जिला कार्यालय एकात्मक परिसर से रैली निकाली गई है, जिसमे पार्टी के सीनियर नेता भाजपा कलेक्टोरेट तक जाएंगे। इस दौरान मंत्री टंक राम वर्मा, संसद सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक राजेश मूणत सहित हजारों की तादात में भाजपा कार्यकर्ता शामिल है, बीजेपी इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है।