December 26, 2024

36 महीने… सब नक्सली खत्म, अमित शाह ने दिया आतंकियों के अंत का डेडलाइन

0
amit_shah_statement

Amit Shah Jansabha In Khairagarh: शाह ने कहा कि पिछले दस साल में मोदी सरकार ने देश से नक्सलवाद को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की केवल पूंछ बची है, जिसे अगले तीन साल में पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।

Amit Shah In Khairagarh: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को शहर के फतेह मैदान में आयोजित चुनावी सभा के दौरान दावा किया कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद देश से कोई भी आरक्षण खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में आरक्षण नहीं हटेगा और न ही हटने देंगे।

शाह ने कहा कि पिछले दस साल में मोदी सरकार ने देश से नक्सलवाद को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की केवल पूंछ बची है, जिसे अगले तीन साल में पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। देश के आदिवासियों, दलितों पिछड़ों को आगे बढ़ाने प्रयास जारी है। शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ का व्यापार कर रही है।

शाह ने उपस्थित जनसमुदाय से विधानसभा चुनाव में प्रदेश में हुई जीत से भी बड़ी जीत भाजपा को देने की अपील करते कहा कि यहां कमल का बटन दबाएंगे तो सीधे नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम किया है। मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा की तारीफ करते शाह ने कहा कि चार माह में ही छत्तीसगढ़ में 56 नक्सली मारे गए हैं। 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि ढाई सौ ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *