December 26, 2024

PM Modi Visit Chhattisgarh: फिर आएंगे मोदी… निशाने पर होंगे कांग्रेस के पूर्व CM

0
modi_visit_chhattisgarh

CG Lok Sabha Election Secod Phase 2024: पीएम मोदी की राजनांदगांव और धमतरी में जनसभा होने की संभावना है। इन दो जनसभाओं से भाजपा तीन लोकसभा क्षेत्र को एक साथ साधेगी। पीएम मोदी इन रैलियों से राजनांदगाव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का काउंटडाउन शुरू हो गया है और साथ ही दूसरे चरण के लिए सभी दलों ने जोरदार प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है।छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुंकार भरने आएंगे। मोदी 19 अप्रैल को एक साथ तीन लोकसभा सीट को साधने आ सकते है। मोदी की राजनांदगांव और धमतरी में विशाल जनसभा कराने की तैयारी में भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए है। इससे पहले मोदी ने बस्तर में विजय संकल्प शंखनाद महारैली के विशाल जनसभा को संबोधित किया।

pm modi Rally In CG: राजनांदगांव और धमतरी में हो सकती है मोदी की जनसभा

पीएम मोदी की राजनांदगांव और धमतरी में जनसभा होने की संभावना है। इन दो जनसभाओं से भाजपा तीन लोकसभा क्षेत्र को एक साथ साधेगी। पीएम मोदी की जनसभा से राजनांदगाव,कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा अपना जनाधार और मजबूत करने का इरादा रखती है। राजनांदगाव की रैली में मोदी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधेंगे। वहीं धमतरी में जनसभा संबोधित कर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर तीखा प्रहार करेंगे। कांग्रेस ने भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू को राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में पैराशूट प्रत्याशी के रूप में उतारा है।

Modi’s Visit CG 2.0: राजनाथ, अमित शाह के बाद मोदी की यात्रा 2.0

भाजपा ने प्रथम चरण के चुनाव में बस्तर सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। पार्टी के तीन दिग्गज मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक के बाद एक छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित कर अपना वोटबैंक बढ़ाने का पूरा इंतजाम कर लिया है। अब मोदी राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्र को साधने आएंगे। इस दौरान वे जनता से भाजपा को भारी संख्या में बहुमत देने की अपील करेंगे। भाजपा ने राजनांदगांव से संतोष पांडेय ,महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी और कांकेर से भोजराज नाग को मैदान में उतारा हैं। कांग्रेस ने कांकेर से बीरेश ठाकुर को टिकट दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *