माना कैम्प में अवीरभाव तिथि के उपलक्ष्य में महा बरूनी उत्सव का आयोजन
🚩🌺हरि बोल हरि बोल हरि बोल🌺🚩
🚩🙏🏻जय हरि बोल जय हरि बोल जय हरि बोल🙏🏻🚩
श्री श्री हरिचंद गुरुचंद जन कल्याण सेवा समिति माना कैंप रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूर्ण ब्रह्म पुर्णवतर श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी के अवीरभाव तिथि के उपलक्ष में महा बरूनी उत्सव का आयोजन महा बरुनी गंगा स्नान में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोतीलाल साहू विशेष रूप से उपस्थित होकर श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी के चरणों में अनंत कोटि प्रणाम एवं समस्त भक्त गणों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। ।