Bastar Lok Sabha Election 2024: मध्य बस्तर में PM मोदी लहर को देखते कांग्रेस ने दक्षिण बस्तर में केंद्रित किया प्रचार
Bastar Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर चुनाव लड़ रही भाजपा के प्रचार अभियान को गति देने आठ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के छोटे आमाबाल गांव में चुनावी सभा करेंगे।
जगदलपुर। Bastar Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर चुनाव लड़ रही भाजपा के प्रचार अभियान को गति देने आठ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के छोटे आमाबाल गांव में चुनावी सभा करेंगे। प्रदेश में सत्ता आने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला प्रवास है। प्रदेश भाजपा मोदी की इस सभा को महासभा बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
मध्य बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए भाजपा की विराट तैयारी को देखते हुए कांग्रेस ने भी अपनी प्रचार की रणनीति में बदलाव करते हुए अगले दो दिन दक्षिण बस्तर में प्रचार को केंद्रित कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा सहित कांग्रेस के बड़े नेता अगले दो दिन कोंटा, दंतेवाड़ा व बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर आमाबाल के ग्रामीण उत्साहित
शनिवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय सहसंगठन प्रभारी शिवप्रकाश सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, कलस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री केदार कश्यप, विधायक विक्रम उसेंडी, महेश गागड़ा ने सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। गर्मियों के मौसम में हो रही सभा के लिए यहां तीन विशालकाय डोम व विशाल मंच तैयार किया जा रहा है। पास ही हेलीपेड बनाया जा रहा है। आमाबाल के ग्रामीण भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
तैयारी के लिए भाजपा कार्यालय में मैराथन बैठक
प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारी के लिए कांकेर व बस्तर लोकसभा प्रभारियों की मैराथन बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन प्रभारी शिवप्रकाश ने चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतने की बात कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा में बड़े नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है और सभी एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। बैठक को कलस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री केदार कश्यप ने भी संबोधित किया।
सभा स्थल व आसपास सुरक्षा बढ़ाई
प्रधानमंत्री मोदी के बस्तर प्रवास को देखते हुए सभा स्थल व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभास्थल के पांच किमी की परिधि में सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के नाते वहां संदिग्धों की धरपकड़ भी की जा रही है। आइजीपी सुंदरराज पी., एसपी शलभ सिन्हा ने गांव पहुंचकर सुरक्षा की समीक्षा की। बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर मंच की दिशा में भी सुरक्षा कारणों से बदलाव किया गया है। गांव के आसपास ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।