CG NEWS: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, आज ‘मोहन-विष्णु’ मिलकर कवर्धा में जनसभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ जिले के कवर्धा दौरे पर आने वाले थे. प्रदेश की VIP सीट राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा में उनके मेगा शो की तैयारियां भी पूरी हो गई थी. लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया है
अमित शाह कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले थे. माना जा रहा था कि इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा समर्थक जुटेंगे. वे प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव से BJP प्रत्याशी संतोष पांडेय के समर्थन में जनसभा करने वाले थे.
अब’मोहन-विष्णु’ मिलकर संभालेंगे कमान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द होने के बाद अब इस विशाल जनसभा को ‘मोहन-विष्णु’ मिलकर संभालेंगे. यानी मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों ही CM जनता से BJP प्रत्याशी संतोष पांडेय को जिताने की अपील करेंगे